Winter Special Healthy OATS & NUTS LADOOS | सर्दियों में खाएं ये ओट्स लड्डू

Winter Special Healthy OATS & NUTS LADOOS | सर्दियों में खाएं ये ओट्स लड्डू | ओट्स सेसमे लड्डू | Oats Sesame Laddoo Recipe in hindi |

नमस्कार दोस्तो स्वागत हे आपका NilusKitchen के इस नई पोस्ट मे आज हम बात करने वाले Winter Special Healthy OATS & NUTS LADOOS  रेसिपी के बारे में। तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे ओर अपने दोस्तो के साथ जरूर सेर करे।

ओट्स, तिल और फ्लैक्स सीड्स की अच्छाई के साथ, यह लड्डू उन सभी उत्सवों से पूरी तरह मेल खाता है।

Ingredients( सामाग्री ) For Winter Special Healthy OATS & NUTS LADOOS

  • 1 कप ओट्स
  • ½ कप सफेद तिल
  • 2 बड़े चम्मच अलसी के बीज
  • ½ कप बीजरहित खजूर, मोटे कटे हुए
  • 1 कप कटा हुआ गुड़
  • 2 बड़े चम्मच मूंगफली का पाउडर
  • ½ कप पिस्ता पाउडर
  • छोटा चम्मच हरी इलायची की शक्ति
  • 2 छोटे चम्मच पिघला घी
  • Read More : Navratri Special Upvas Ki kachori Recipe in hindi
  • Read More : Paneer Pakoda Recipe in hindi

Winter Special Healthy OATS & NUTS LADOOS (विधि)

  1. ओट्स को मध्यम आंच पर 4-5 मिनट के लिए सूखा भून लें. एक प्लेट में निकाल लें और ठंडा होने के लिए अलग रख दें।
  2. तिल को उसी पैन में 2 मिनिट तक भून लें. एक प्लेट में निकाल लें और ठंडा होने के लिए अलग रख दें।
  3. इसी तरह अलसी के बीजों को उसी पैन में एक मिनट के लिए सूखा भून लें. ठंडा होने के लिए अलग रख दें।
  4. भुनी हुई सामग्री को ब्लेंडर जार में डालें और दरदरा पीस लें।
  5. खजूर, गुड़ डालकर फिर से पीस लें। एक प्लेट में ट्रांसफर करें। मूंगफली का पाउडर, पिस्ता पाउडर, हरी इलायची पाउडर और पिघला हुआ घी डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  6. मिश्रण को बराबर भागों में बाँट लें और गोल आकार दें।
  7. परोसें।

अगर आपको Winter Special Healthy OATS & NUTS LADOOS  पसंद आई है तो हमे कमेन्ट करके जरूर बताओ ओर एसी ही रेसिपी के पोस्ट के लिए हमे Follow करे.

1 thought on “Winter Special Healthy OATS & NUTS LADOOS | सर्दियों में खाएं ये ओट्स लड्डू”

Leave a Comment