बिना गैस जलाये पारले जी बिस्कुट से बनाए आइसक्रीम | parle g ice cream recipe in Hindi

parle g ice cream recipe | parle g ice cream recipe | parle g se ice cream kaise banaye |

नमसकर दोस्तो स्वागत हे आपका NilusKitchen के इस नई पोस्ट मे आज हम बात करने वाले है parle g ice cream recipe की आप किस तरह पारले जी बिस्कुट से आइसक्रीम बना सकते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे ओर अपने दोस्तो के साथ जरूर सेर करे।

parle g ice cream recipe in Hindi

आइसक्रीम खाना किसको नहीं पसंद बचे ओर बूढ़े रात के खाने के बाद सभी लोग आइसक्रीम खाना पसंद करते है ओर बाहर जा कर आइसक्रीम पार्लर पे आइसक्रीम खाते है पर आज हम आपको बताएँगे की किस तरह से parle g ice cream आप घर पर बना सकते है ओर वो भी आसान तरीके से तो Parle G ice Cream Recipe शुरू करते है।

Ingredient For parle g ice cream recipe

  • Parle G Biscuit 1 packet
  • Sugar ( चीनी )2tb
  • Milk ( दूध ) 1Cup
  • Milk Cream ( दूध क्रीम ) 1/2Cup
  • Cocoa Powder ( कोको पाउडर )1tb
  • Vanilla Essence ( वेनिला एसेस )1/4ts
  • Choco Chips ( चोको चिप्स ) 2-3tb

parle g ice cream recipe ( विधि )

  • सबसे पहले हमे 1 बड़ा पारले जी बिस्कुट का पेकेट लेना है ओर उसे मिक्सर जार मे छोटे छोटे टुकड़े करके डालना है ओर साथ ही 2 चम्मच चीनी को डाल कर पाउडर फॉर्म मे ग्राइंड कर लेना है।
  • अब हमे 1 कप ठंडा दूध लेना है ओर उसे मिक्सर जार मे डालना है ओर साथ ही 1/2 कप दूध की मलाई डालनी है।
  • चॉकलेट फ्लेवर के लिए हमे 1 चम्मच कोको पाउडर लिया है तो उसे भी ग्राइंडर जार मे डाल देना है।
  • अब हमे वेनेला एसेंस लेना है तो उसे 3 से 5 बूंद डाल देनी है। ओर अब एक बार फिर से ग्राइंड कर लेना है।
  • ग्राइंड हो जाने के बाद उसमे थोड़े से क्रंची नेस के लिए चॉको चिप्स डालनी है।
  • अब हमे 3 से 4 आइसक्रीम मोल्ड लेना है अगर आपके पास कुल्फी मोल्ड नहीं है तो आप पेपर कप का यूस कर सकते है।
  • अब हमे सभी मोल्ड मे आइसक्रीम प्यूरि डाल देनी है ओर उसमे ऊपर से कुल्फी स्टिक रख देनी है।
  • अब हमे ऊपर से सिल्वर कोटिंग लगा देनी है ओर फ्रीजर मे पूरी रात के लिए रख देना है।
  • हमारी पारले जी बिस्कुट की आइसक्रीम तैयार है।

Leave a Comment