Ukadiche Modak

– सबसे पहले हम 1 बॉउल में आधा कप पानी डालेंगे और उस में हम आधा चम्मच घी डालेंगे |

एसी रेसिपी देखने के लिए 

– पानी को उबलने के लिए हम गैस को ऑन करेंगे और उसमे हम १/४ चम्मच नमक डालेंगे।  

नमक डालने के बाद हम १ कप चावल का आटा डालेंगे फिर उसे अच्छे से मिक्स करेंगे |

– १ बर्तन में हम १ छोटा चम्मच घी को अच्छे से गरम होने देंगे फिर उसमे हम घीसा हुआ १ कच्चा नारियल डालेंगे। इसे अच्छे से भून ले और बाद में इलायची पावडर इसमें डालेंगे।

– उसके बाद जो चावल का आता हमने बाजु में रखा था उसे हम थाली में अच्छे से गुन लेंगे।

– फिर जो दो हमने बनाया है उसे थोड़ा हाथ में लेके उसे उस साचे में डाल देना चाहिए।

बाद में उसे साचे से निकलकर मोदक को १ थाली में निकल ले। 

– इसके लिए हम १ कढ़ाई में पानी दाल देंगे और १ होल वाली थाली को अच्छे से घी डालकर पानी को उबाल ले।

– जब पानी उबालना शुरू हो जाएंगे तब हम मोदक इस थाली में रख देंगे।

एसी मजेदार रेसिपी के लिए हमे फॉलो करे