Beetroot Raita  चुकंदर का रायता

–दोस्तों हमारे भारतीय खाने की परम्परा का एक बहुत ही खास महत्व है।

एसी रेसिपी देखने के लिए 

 क्योकि बहुत सारे पार्टी में हमें बड़ी मात्रा में रायता खाने के पहले नहीं तो बाद में परसोया जाता है।

रायते के बिना खाने का मजा ही आता नहीं है।

इसलिए आज हम आपके लिए बहुत हि स्पेशल और इंटरेस्टिंग चुकंदर की रायते की रेसिपी लाये है।  

 तो चलिए शुरू करते है आज के हमारे इस प्यारी सी रेसिपी को।

दही को एक मलमल के कप– दही को एक मलमल के कपड़े से छान लें ताकि एक चिकना गाढ़ापन आ जाए।ड़े से छान लें ताकि एक चिकना गाढ़ापन आ जाए

– चुकंदर को दही के साथ मिलाएं। नमक, लाल मिर्च पावडर और भुना जीरा पावडर डालें

– अच्छी तरह मिलाएँ। पुदीने की टहनी से सजाकर ठंडा परोसें।

 अब हमारा यह रायता तैयार है।

एसी मजेदार रेसिपी के लिए हमे फॉलो करे