Bombay Masala Toast Sandwich Recipe

सबसे पहले हम आलू का मसाला बना लेंगे। 

एसी रेसिपी देखने के लिए 

 स्पेशल बॉडी वाली चटनी तैयार करेंगे।

अब हम ककड़ी ,टोमेटो ,शिमला मिर्च ,बिट के पतले पतले स्लाइस बना लेना है।

अभी ४ सैंडविच ब्रेड ले लेना है। उसपर हाफ बटर मतलब एक तरफ से बटर लगा लेंगे।है।

 अभी इसपर चटनी लगा लेना है। इसमें आप छाए तो १ क्यूब चीज़ ऐड कर सकते हो। – उसके बाद आलू की टिक्की बना लेना है। 

 – इसके ऊपर आप ककड़ी टोमेटो और शिमला मिर्च बीट डाल लेना है। – और ऊपर से सैंडविच मसाला डाल देना है।

– उसके बाद दूसरे ब्रेड से इसे कवर कर लेना है। – अभी बहार से थोड़ा सा बटर लगा लेना है।

– १ से २मिनित तक सैंडविच को अच्छ से पलट लेना है। – उसे अच्छे से शेकने बाद उसे बटर लगायेंगे।

 बाद में चटनी और थोड़ी सी चीज और बारीक़ सेव के साथ आप इसे सर्व कर सकते है।

एसी मजेदार रेसिपी के लिए हमे फॉलो करे