5 summer special drinks in hindi

5 summer special drinks in hindi

Burst

1

आम पन्ना

गर्मी के मौसम में आम पन्ना भारत में हर जगह बड़ी आसानी से मिल जाता है. यह पूरी तरह से आम से बनाया जाता है.

Burst

2

बेल शर्बत

इस कड़े छिलके वाले फल का मेडिकल यूज भी है. सेब, विटामिन ए, बी और सी से भरा होता है, साथ ही इसमें सूजन-रोधी गुण भी होते हैं. इसका कच्चा, या पके पूर में सेवन किया जाता है 

Burst

3

कोकम शर्बत

गर्मियों के इस फल में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं. 

Burst

4

तरबूज़ का रस

तरबूज का रस दिल, त्वचा और मांसपेशियों के दर्द के लिए मददगार बताया जाता है. 

Burst

5

तरबूज़ का रस

गर्मी के दिनों में आलू बुखारा खूब मिलता है. इस पोषक तत्व से भरपूर फल का सेवन मौसम में जल्द से जल्द करना चाहिए. इन फलों में बीटा कैरोटीन की मात्रा अधिक होती है 

Burst

6

पुदीने का शरबत

गर्मियों में अक्सर लू लग जाती है। इस कारण हमें उल्टी बुखार चक्कर जलन होने लगती है। ऐसे में पुदीने को पीसकर स्वादानुसार नमक चीनी जीरा मिलाकर इसका शरबत बनाकर पीना चाहिए। 

Burst

7

नारियल पानी

गर्मियां आते ही आपको जगह-जगह पर नारियल पानी के ढेले देखने को मिल जाएंगे  एक गिलास नारियल पानी पीने से 30 कैलोरी मिल जाती है 

एसी ही Summer Special रेसिपी जानने के लिए हमे Follow करे