फटी एड़ियों को जल्‍दी ठीक करने के घरेलु नुस्खे

नमस्कार दोस्तों स्वागत हे आपका निलुस किचन के इस नए पोस्ट में और आज हम बात करने वाले हे की केले की मदद से कैसे फटी एड़िया ठीक करे तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

सर्दिओ के समय में एड़िया फट न आम बात हे। हम अपने चहेरे का जितना दयँ रखते हे उतना अपने पेरोका नहीं करते। फटी एड़ी के साथ खुजली, रेडनेस, सूजन और त्वचा का छिलना आदि की समस्या भी हो जाती है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय भी अपना सकते हैं जो इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है।

घरेलु नुस्खे :

1.) इसके लिए आप एक पके हुए केले को मैश कर उसमें 2 चम्‍मच शहद मिलाएं. आप इसमें एवोकाडो भी मिला सकते हैं. ये पैक गाढ़ा हो फिर इसे अपनी फटी एड़ियों पर लगा लगाएं. इसे 30 मिनट तक पैरों पर लगा रहने दें. यह एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है और फटी एड़ियों को ठीक करता है.

2.) रात को सोने से पहले एक बड़ा चम्मच नारियल तेल लेकर उसे फटी हुई एड़ियों पर लगाइए. चाहें तो इसे हल्का गर्म भी कर सकती है. इसकी मसाज से थकान भी कम होगी. सुबह उठकर पैरों पानी से धो लें. करीब 10 दिन तक इस उपाय को लगातार करने से एड़ियां मुलायम हो जाएंगी.

3.) शहद एक बहुत अच्छा मॉइश्चराइजर है, जो पैरों को हाइड्रेट रखने के साथ ही उनका पोषण भी करता है. पानी में आधा कप शहद मिलाकर उसमें कुछ देर तक पैर को डुबोकर रखे रहें. लगभग 20 मिनट बाद पैरों को बाहर निकालकर मुलायम तौलिए से हल्के हाथों से पोछ लें. आपके पैर कोमल हो जाएंगे

अगर आपको भी कोई घरेलु नुस्खा मालूम हो तो जरूर कमेंट में हमें बताए

Leave a Comment