पहली बार में परफेक्ट बेसन लड्डू कैसे बनाये | Besan Laddu Recipe in hindi | Besan Laddoo |दानेदार बेसन के लड्डू | Besan Ladoo at home |
नमस्कार दोस्तो स्वागत हे आपका NilusKitchen के इस नई पोस्ट मे आज हम बात करने वाले Besan Laddu Recipe in hindi रेसिपी के बारे में। तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे ओर अपने दोस्तो के साथ जरूर सेर करे।
इन स्वादिष्ट लड्डू के बिना अधूरी है दिवाली! इसलिए, यदि आपने पहले से बैच नहीं बनाया है, तो आपको निश्चित रूप से शुरुआत करनी चाहिए! बस भुने हुए बेसन और देसी घी की महक ही आपके मुंह में पानी लाने के लिए काफी है.
Ingredients( सामाग्री ) For Besan Laddu Recipe in hindi
- 2 कप बेसन
- ½ कप घी
- 4-8 हरी इलायची की गुठली
- 1 छोटा चम्मच हरी इलायची पाउडर
- ½ बड़ा चम्मच काजू पाउडर
- ½ बड़ा चम्मच बादाम पाउडर
- 1 कप पिसी चीनी
- किशमिश सजाने के लिए
- Read More : Kachche Kele Aur Sabudane Ke Cutlets Recipe in hindi
Besan Laddu Recipe in hindi (विधि) :
- एक नॉन स्टिक पैन में घी गरम करें। हरी इलायची के दाने और बेसन डालकर लगातार चलाते हुए 10-15 मिनट तक पकाएं. गर्मी से निकालें, एक कटोरे में स्थानांतरित करें और कमरे के तापमान पर ठंडा होने के लिए अलग रख दें।
- बेसन के मिश्रण में इलायची पाउडर, काजू पाउडर, बादाम पाउडर, चीनी डालकर हल्के हाथों मिला लें.
- मिश्रण को बराबर भागों में बाँटकर लड्डू बना लें।
- किशमिश से सजाकर परोसें।
अगर आपको Besan Laddu Recipe in hindi पसंद आई है तो हमे कमेन्ट करके जरूर बताओ ओर एसी ही रेसिपी के पोस्ट के लिए हमे Follow करे.
1 thought on “{ बेसन लड्डू रेसिपी } Besan Laddu Recipe in hindi”